Home » देहरादून: मेधावी छात्रों को The Doon School में मिलेगा निशुल्क पढ़ने का मौका, ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड

देहरादून: मेधावी छात्रों को The Doon School में मिलेगा निशुल्क पढ़ने का मौका, ऐसे करें आवेदन

देश के लोकप्रिय टॉप 10 स्कूलों में शामिल देहरादून का दून स्कूल अब मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा देने जा रहा है। इस स्कूल में प्रवेश पाना इतना आसान नहीं लेकिन यदि आप एक मेधावी छात्र हो और आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आप प्रवेश परीक्षा देकर अपनी काबिलियत के दम पर यहाँ एडमिशन ले सकते हो। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 14 जुलाई 2024 को संपन्न होगी। इसके लिए आपको स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना है www.doonschool.com/dsse/

तीन चरणों में होगी यह प्रवेश परीक्षा

आवदेन करने का शुल्क मात्र 100 रुपये है, यह छात्रवृति परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी और इसमें अंग्रेजी, गणित, केस स्टडीज और रीजनिंग के जरिए अभ्यर्थियों की दक्षता का आकलन किया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को 6 अक्टूबर को आयोजित मुख्य परीक्षा पास करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही छात्र का फाइनल सिलेक्शन होगा। स्कूल की तरफ से छात्र को दी जाने वाली छात्रवृति राशि 20 से 120 फीसदी तक हो सकती है, इसका निर्धारण छात्र के परिवार की वित्तीय जरूरतों व आर्थिक स्थिति के आधार पर छात्रवृत्ति समिति की ओर से किया जाएगा। छात्र परीक्षा के लिए अंग्रेजी और गणित के लिए संबंधित कक्षाओं के अनुरूप एनसीईआरटी की ओर से उपलब्ध दिशा-निर्देशों की सहायता ले सकते हैं

Recent Comments