Home » Breaking : सीट कवर बनाने वाली कंपनी की फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक श्रमिक झुलसा
उत्तराखंड

Breaking : सीट कवर बनाने वाली कंपनी की फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक श्रमिक झुलसा

देहरादून से बुरी खबर सामने आ रही है, जहां  सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर महमूदपुर में सोमवार को सीट कवर बनाने वाली कंपनी की फैक्टरी में अचानक आग लग गई।

एक श्रमिक झुलसा

मिली जानकारी के अनुसार आग को सामान से बचाने के प्रयास करने के दौरान एक श्रमिक झुलस भी गया। सूचना पर तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रभारी एफएसओ ईसम सिंह ने बताया कि आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग बुझाने के बाद नुकसान की जानकारी जुटाई जाएगी।

Recent Comments