बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट-K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए चोटों की जानकारी दी।
https://youtube.com/shorts/UvaaNy9ayNQ?feature=share3
बिग बी को आई चोट
बॉलीवुड के मेगास्टार सुपरस्टार और बिग बी से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट आई है। आपको बता दें कि एक एक्शन शॉट के दौरान उन्हें यह चोट आई जिसके बाद उन्हें रिब कार्टिलेज पॉप हो गया और दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद डायरेक्ट शूटिंग कैंसिल कर दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाएगा और वह घर पर आराम कर रहे हैं।
Add Comment