Home » बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यह करेंगे चुनावी जनसभाएं
उत्तराखंड

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यह करेंगे चुनावी जनसभाएं

रुद्रपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी ने अपने मेगा कैंपेन की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 व 5 अप्रैल को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, वे यहाँ पर जनता को संबोधित करेंगे। इन दो दिवसीय दौरे में वह पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। इसके अलावा, वे बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र स्तर की महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन एवं लोकसभा स्तर की चुनाव कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे।

Recent Comments