Home » भारत पर मंडरा रहा भूकंप का खतरा, इन शहरों की कांपी धरती
देश

भारत पर मंडरा रहा भूकंप का खतरा, इन शहरों की कांपी धरती

तुर्की में आए भूकंप ने सभी को डरा दिया भूकंप से कई लाशें बिछ लेकिन वही अब वैज्ञानिकों की मानें तो भारत में भी भूकंप का खतरा मंडरा रहा है।पूर्वोत्तर में मंगलवार या नहीं आज सुबह पांच घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि पहला झटका मणिपुर के आसपास महसूस हुआ, वहीं दूसरा झटका ने मेघालय के तुरा की जमीन को हिला दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पूर्वोत्तर में पहला झटका मणिपुर के नोनी जिले में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 3.2 रही मेघालय में सुबह करीब 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राज्य के तुरा से 59 किमी उत्तर में था।

https://www.facebook.com/reel/591819499185006

Recent Comments