उत्तराखंड को देवभूमि बोला गया है क्योकि उत्तराखंड में देवों का वास है, लेकिन देवभूमि के लोगों का भी अपने देवताओं पर अटूट विश्वास और श्राद्धा हैं
जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से जिले के लोग परेशान है, अपनी जमा पूंजी से बनाए घरों को छोड़ने पर मजबूर और काफी भावूक है,भू-धंसाव के कारण कई घरों में दरारे आ गई है और उन घरों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है.जिसके कारण उन्हें मजबूरन वहां से अपना सारा सामान लेकर जाना पड़ रहा हैं.वही अब जोशीमठ में देवी अपना स्थान यानी की पूजा घर को छोड़कर जाने को तैयार नहीं ये वही पूजा घर हैं जहां पर बैठकर इस शख्स ने शायद जोशीमठ के लिए प्रर्थाना कि हो,जोशीमठ के रहने वाले चंद्र बल्लभ पांडे के घर में बने पूजा स्थान पर बड़ी बड़ी दरारे आ गई है.
चंद्र बल्लभ पांडे की माने तो उन्होनें अपना घर छोड़ दिया है,और वह हर दिन पूजा करने के लिए अपने घर आते है.चंद्र बल्लभ की माने तो वहां कई बार देवी को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर चुकें हैं.लेकिन देवी अपना स्थान नहीं छोड़ना चहाती है.उनका कहना है की जैसे ही वह मुर्ति को उठाने का प्रयास करते है वैसे ही उन्हे जोर का धक्का लगता है उनका कहना है की यहां की देवी में बहुत शक्ति है और यहां दूर दराज से लोग दर्शन के लिए आते है
आप को बता दे की जोशीमठ में लोगों के घरों में बड़ी बड़ी दरारें उन्हे आंखे दिखा रही है, जिसके कारण उन्हें अपने घरों को छोड़ना पड़ रहा है.
Add Comment