Home » अंकिता हत्याकांड- नार्को टेस्ट के लिए तैयार पुलकित आर्य,कोर्ट के आगे रखी ये शर्त
क्राइम

अंकिता हत्याकांड- नार्को टेस्ट के लिए तैयार पुलकित आर्य,कोर्ट के आगे रखी ये शर्त

उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित नाकों टेस्सट के लिए तैयार हो गया। मंगलवार को कोर्ट के सामने आरोपी पुलकित आर्य को जेल से लिखा हुआ पत्र पेश किया गया ,जिसके बाद आरोपी ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए है,पत्र में उसने कहा है कि पुलिस की ओर से उसके झूठे बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस राजनीतिक व्यक्तियों और मीडिया के दबाव में केवल दो प्रश्नों को ही नार्को टेस्ट में शामिल कर रही है, वही पुलकित ने टेस्ट से पहले कुछ शर्ते रखी है,

अंकिता के आरोपी पुलकित ने नार्को टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराने मांग की है। इसी केे साथ ही नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के सामने लाइव कराने की शर्त रखी है। आरोपी ने यह भी शर्त लगाई कि नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो। नार्को टेस्ट के दौरान उसे अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी प्रदान की जाए।

अंकिता के आरोपी पुलकित आर्य ने इन सवालों को भी शामिल करने को कहा है 

  • अंकिता को नहर में धक्का किसने दिया और उसकी हत्या की साजिश किसने रची।
  • घटना की शाम अंकिता अपनी मर्जी से हमारे साथ गई थी या उसे जबरदस्ती ले जाया गया।
  • क्या किसी ने अंकिता को बचाने की कोशिश की?
  • क्या हमने अंकिता को किसी वीआईपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया?
  • अंकिता के परिवार एवं मित्र पुष्प के साथ अंकिता के कैसे संबंध थे? इस बारे में अंकिता ने हमें क्या-क्या बताया
  • अंकिता का दोस्त पुष्प उसके साथ शादी के लिए क्यों मना कर रहा था। अंकिता ने इस बारे में हम तीनों को क्या-क्या बताया।

आपको बता  कि 18 सितंबर की रात से अंकिता लापता थी जिसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी।

Recent Comments