Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
बता दे की मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कीआज चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
33 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा देहरादून का तापमान
बता दें राजधानी देहरादून में 27 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा, और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
Add Comment