उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा अपराध, बेटे को नशा करने से रोकने पर बेटे ने पिता को बेरहमी से मार डाला
हरिद्वार : उत्तराखंड में नशा लगातार फल फूल रहा है, बच्चों में इसकी लत ज्यादा देखने को मिल रही है, जिसके कारण कई लोगों का परिवार तबाह हो गया,ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है,जहां बेटे की नशे की लत ने बाप की जान ले ली .
नशे ने ले ली पिता की जान
उत्तराखंड में नशे ने पिता की जान ले ली ,बेटे ने नशे की धूत में पिता की जान ले दी ,आप को बता दे की पिता ने बेटे को काफी समझाया काफी समझाने के बाद भी बेटा नशे की लत में लगा रहा. रविवार को पिता ने फिर बेटे को नशा छोड़ने की बात की, जिसके बाद बेटे ने पिता को मारना शुरु कर दिया ,विवाद के दौरान पिता की मौत हो गई,घटना के दौरान बेटे के साथ उसके दोस्त भी मौजूद थे, जो मौके से फरार हो गए.
लोगों का कहना है की बेटे को नशे की लत लगी थी ,जिसके कारण उसका पिता उसे हमेशा टोकता था.वही घटना के बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी ,जिसके बाद पुलिस वहा मौके पर पहुची उनके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान थे। पूछताछ में पता चला कि सुबह रामपाल के छोटे बेटे के कुछ दोस्त जिनमें एक युवती भी शामिल थी घर पर आए थे। इसी दौरान पिता से बेटे का विवाद हुआ। झगड़े के दौरान रामपाल का सिर फर्श से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी और उसके दोस्त फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे को घटना की जानकारी दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आरोपी बेटे और उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है।
https://youtube.com/shorts/fjX5Jri6Khw?feature=share
Add Comment