नैनीताल पुलिस ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फ़ैलाने वाले युवक को अरेस्ट किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
बेतालघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गांव वालों को धमकाने के लिए गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमका रहा था. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी युवक को घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गैंगस्टर नीरज बवाना हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों में आरोपित पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. बवाना दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन है, बावजूद इसके दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. नीरज गैंग में कई शूटर हैं, जबकि करीब 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जूड़े हैं.
Add Comment