Home » पति के साथ दरगाह में आई महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग, वजह जाने
क्राइम

पति के साथ दरगाह में आई महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग, वजह जाने

पति के साथ जियारत करने के लिए पिरान कलियर दरगाह आई एक महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को शबीना (25) निवासी जंदरपुर कोतवाली देहात बिजनौर उत्तर प्रदेश अपने पति आफताब और सुसराल वालों के साथ दरगाह में जियारत करने के लिए आई थी। बताया जा रहा है महिला की दिमागी हालत ठीक नही है। देर रात सभी लोग एक साथ सो रहे थे। कुछ देर बाद परिजनों की आंख खुली तो देखा की महिला वहां नहीं थी।

परिजन महिला की तलाश में इधर उधर निकल गए। इसी दौरान महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी। पास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक महिला नहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई।

Recent Comments