Home » YouTuber Sourav Joshi से मिलने इंदौर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा 13 वर्षीय फैन
विडियो

YouTuber Sourav Joshi से मिलने इंदौर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा 13 वर्षीय फैन

यूट्यूबर सौरव जोशी को मिलने के लिए एक फैन इंदौर (एमपी) से भागकर हल्द्वानी पंहुचा गया। यूट्यूबर से मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी फिर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करके बच्चे के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार किशोर 13 साल का है और आठवीं में पढ़ता है। पुलिस और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने जब किशोर के परिजनों से बात की तो वे हैरान रह गए। पूछताछ में पता चला कि किशोर की मां इंदौर में राइस मिल में काम करती हैं, जबकि उसका बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर की नौकरी करता है।

बच्चा बहुत दिनों से यूट्यूब पर सौरव जोशी को देख रहा था और इस से प्रेरित होकर उसने मिलने की योजना बनाई। उसने किराया जोड़ने के लिए किराने की दुकान में कुछ दिन काम किया और फिर उसके बाद ट्रैन पकड़कर पहले दिल्ली पहुंचा और यहाँ से बस में सीधे हल्द्वानी पहुँच गया। हैरान करने वाली बात है कि 1000 किलोमीटर की यात्रा करके वह अपने मनपसंद यूट्यूबेर से मिलने उसके घर तक पहुँच गया। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई और आज वो बच्चे को ले जायेंगे। अभिभावकों को बच्चे इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं इसपर भी ध्यान देना चाहिए क्यूंकि कभी-कभी वो सोशल मीडिया के जाल में फंसकर कोई गलत कदम उठा लेते हैं इसलिए सतर्कता से बच्चों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें इसके बारे में भी जागरूक करने की ज़रूरत है।

Recent Comments