Home » Uttarakhand :जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ी, दून के इस निजी अस्पताल में हुए भर्ती
उत्तराखंड

Uttarakhand :जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ी, दून के इस निजी अस्पताल में हुए भर्ती

रामभद्राचार्य स्वामी (74) की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें देहरादून एयरलिफ्ट किया गया. देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया. शाम करीब सात बजे जगद्गुरु देहरदून पहुंचे. जगद्गुरु को देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है.जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में वह उपचार के लिए भर्ती हुए थे. तबियत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी ने दी थी. उस समय भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बता दें जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है।

Recent Comments