हल्द्वानी शहर में आज कानून व्यवस्था के तहत कुछ प्रमुख रास्तों को डायवर्ट किया गया है. इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. अगर आप भी घर से बाहर निकलने का सोच रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान पर एक नजर जरूर डाल लें.
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी शहर में आवश्यक कानून व्यवस्था के तहत कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है. पुलिस के अनुसार 11 बजे से तीन बजे के बीच कालू सिद्ध मंदिर कालाढूंगी तिराहा और अल्मोड़ा अर्बन बैंक कालाढूंगी रोड से MB PG College तक नैनीताल रोड डायवर्ट रहेगा.इसके साथ ही नैनीताल पुलिस ने यात्रियों से रामपुर रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है. पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.
Add Comment