Home » Uttarakhand Weather Update: सितम्बर में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड
उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Update: सितम्बर में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड

उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने के बाद से लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है और तेज धूप से लोग बेहाल हैं। अधिकतर क्षेत्रों में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ गई है। खासकर दून में सोमवार को तापमान ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वर्ष 1974 के बाद पहली बार सितंबर में दून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। सितंबर में जहां आमतौर पर रात में एसी बंद कर दिए जाते थे, वहीं बढ़ी गर्मी के कारण अब रात में भी एसी चलाने पड़ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से मानसून कमजोर हुआ है, जिससे साफ आसमान और बादल न होने के कारण तापमान बढ़ गया है।

पिछले तीन दिनों से मैदानी इलाकों में चटक धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। मंगलवार को पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार साफ आसमान और उत्तर-पश्चिम हवाओं का दौर थमने से तापमान बढ़ा है। 25-26 सितंबर को पर्वतीय और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को छोड़कर अन्य सभी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Recent Comments