Home » पुलिस ने यह से किया झपट्टा मारकर चेन लूटने वाली महिला को गिरफ्तार
उत्तराखंड

पुलिस ने यह से किया झपट्टा मारकर चेन लूटने वाली महिला को गिरफ्तार

पहाड़ों में भी इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पौड़ी पुलिस ने झपट्टा मारकर चेन लूटने वाली 10 हजार की ईनामी महिला को राजस्थान से अरेस्ट किया है.पौड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटद्वार में तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा झपट्टा मारकर चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. घटना का संज्ञान होते हुए पौडी पुलिस द्वारा दो महिलाओं को पूर्व में ही कोटद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जिसमें एक महिला मुख्य आरोपी फरार चल रही गिरफ़्तारी से बचने के लिए महिला लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी. पुलिस ने महिला पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया. पुलिस टीम ने ार४ोपि महिला को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही में जुट गई है.

Recent Comments