Home » अधजला शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
विडियो

अधजला शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गंग नहर के किनारे सुबह-सुबह अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।रूड़की के मंगलौर में मंडावली गांव के पास गंग नहर के किनारे अधजला शव मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम के द्वारा भी बारीकी से जांच की गई। हालांकि अभी तक अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के साथ ही शव का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पुलिस को अधजला शव की सूचना मिली थी। जिसकी हर पहलुओं से जांच कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है

Recent Comments