Home » Uttarakhand News: 2000 पुलिस कांस्टेबल सहित 3900 से ज्यादा पदों पर खुलेगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
उत्तराखंड

Uttarakhand News: 2000 पुलिस कांस्टेबल सहित 3900 से ज्यादा पदों पर खुलेगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

UKSSSC सितंबर के पहले सप्ताह से बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग को 11 विभागों से 3900 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2000 पुलिस कांस्टेबल के पद भी शामिल हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने जानकारी दी कि 18 अगस्त को 13 जिलों में सहायक अध्यापकों के लगभग 1600 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

विभिन्न पदों पर जल्द होगी भर्तियां शुरू

52,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने एलटी के लिए आवेदन किया है। आयोग को पुलिस, वन विभाग, कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, तकनीकी स्टाफ सहित 11 से अधिक विभागों में रिक्तियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के 850, सींचपाल के 1000, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी स्टाफ के 500 पदों की भर्ती भी की जाएगी।

Recent Comments