माँ भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुआ चमोली का लाल
Deependra kandari Martyr Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ पर माँ भारती की सेवा करते हुए चमोली जिले के दीपेंद्र कंडारी शहीद हो गए हैं। दरअसल चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के निवासी दीपेंद्र कंडारी इन दिनों जम्मू कश्मीर के तंगधार मे तैनात थे। जो सूबेदार के पद पर 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल का अहम हिस्सा थे।शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून शिमला बायपास नयागांव आवास पर 11 अगस्त सुबह 9:00 बजे पहुंचेगा जहां पर उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। सूबेदार दीपेंद्र के शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त है।
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी जो कि 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे जो जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में शहीद हो गए।
Add Comment