प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं। भले ही भारी बारिश की तीव्रता कम हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में बौछारों का सिलसिला जारी रह सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। पहाड़ों में भूस्खलन के कारण दर्जनों मार्ग बंद हैं, जिन्हें जेसीबी मशीनों से खोलने का प्रयास जारी है। प्रशासन की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी इस कार्य में तैनात हैं। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग के कई हिस्से बंद हैं और फंसे हुए चारधाम यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। अभी तक 10 हजार यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन अभी भी कई लोगो से संपर्क नहीं हो पाया है।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी बारिश की तेज बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं।
Add Comment