देहरादून में हाथी का आतंक देखने को मिला है. रायपुर के बालावाला में हाथी ने सात साल की बच्ची को कुचल दिया. घटना के बाद से किशोरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद से उसकी मां बेसुध हो गई है.
घटना शुक्रवार की है. पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार विवेक उनियाल निवासी भगवान दास चौक बालावाला ने फ़ोन पर सूचना दी की बालावाला में बांसवाड़ा जंगल में सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार दिया है. सूचना पर रायपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.
Add Comment