Home » Weather update : इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड

Weather update : इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही नदी नाले उफान पर आने की संभावना को देखते हुए नदियों के किनारे न जाने की हिदायत दी है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी विभिन्न जगह तेज गर्जन और तीव्र बौछार के साथ कई दौर की बारिश होने की आशंका जताई है. जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Recent Comments