प्रदेश में मानसून के चलते फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड का खतरा पैदा हो गया है जिससे कई जगह सड़क पर आवाजाही बंद होने लगी है। आईएमडी ने बारिश के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं और लोगों से तटीय इलाकों और नदियों के पास न जाने की अपील की जा रही है। बीती रात हुई तेज बारिश कई जगह आफत पैदा कर गई जिससे नदी नाले उफान मारने लगे हैं।
आज के लिए मौसम संबंधी अपडेट
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी राज्यभर में बारिश की आशंका है, खासकर तीन जिलों चमोली, पौड़ी और बागेश्वर में भारी बारिश होने की सम्भावना है वहीं अन्य 10 जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। इसके साथ ही तेज बारिश के दौर भी होंगे, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सचेत किया है कि बर्फ पिघलने पर बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ और जलभराव हो सकता है। ऐसे इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Add Comment