Home » Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में सुहाना हुआ मौसम, 7 जिलों में IMD का बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में सुहाना हुआ मौसम, 7 जिलों में IMD का बारिश का अलर्ट

इस बार मानसून सामान्य समय से पूरे एक हफ्ते देर से पहुंचा है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है और बरसात शुरू हो चुकी है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका बनी रहेगी। इसके चलते चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में बारिश को लेकर कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अर्लट जारी किया गया है, इस दौरान सभी से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जुलाई की शुरुआत से हे प्रदेश में जमकर बारिश होगी। ग्रीष्मकाल में पूरे प्रदेश में सूखा रहा लेकिन मानसून में इस वर्ष सामान्य से करीब 10 प्रतिशत अधिक वर्षा का अनुमान है।

Recent Comments