Home » अल्मोड़ा: वनाग्नि में घायल हुए पांचवें वनकर्मी की मौत
उत्तराखंड

अल्मोड़ा: वनाग्नि में घायल हुए पांचवें वनकर्मी की मौत

13 जून को अल्मोड़ा जनपद के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में भयंकर आग लग गई थी, वन विभाग को सूचना मिलते ही 8 कर्मचारी ऑफिस का वाहन लेकर निकले। वनकर्मियों की नज़र महादेव मंदिर के पास जंगल में लगी आग पर पड़ी तो इसे बुझाने के लिए 4 लोग गाड़ी से उत्तर गए और बाकी लोग आगे निकल गए। अचानक हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी से उतरे चारों वनकर्मी इसकी चपेट में आ गए, आग इतने तेजी से फैली की उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। रोड़ पर चल रही गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई और इसमें बैठे चार कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उनके हॉस्पिटल ले जाया गया।

Recent Comments