उत्तराखंड लोकसभा के नतीजों का पहला रुझान आ गया है यहाँ नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं। वहीं टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही है। नैनीताल, हरिद्वार, अल्मोड़ा समेत सभी पांच संसदीय सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
हालांकि चुनाव में 55 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है। साल 2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोनों बार बीजेपी का कब्जा रहा था अब देखना होगा इस बार कौन बाजी मारता है?
हरिद्वार लोकसभा अपडेट
हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
विधनासभा भगवानपुर
बीजेपी 2893
कांग्रेस 6662
विधानसभा रानीपुर
बीजेपी 6651
कांग्रेस 1003
विधानसभा खानपुर
बीजेपी 2804
कांग्रेस 721
विधानसभा झबरेड़ा
बीजेपी 1526
कांग्रेस 1700
विधानसभा लक्सर
बीजेपी 2598
कांग्रेस 5452
ब्रेकिंग हरिद्वार
उत्तराखंड हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीरेंद्र रावत लगभग 3000 वोटो से आगे
बीजेपी 22153
कांग्रेस 25715
उमेश 4113
Add Comment