ऊधम सिन नगर से अजीबोग़रीब मामला सामने आ रहा है जहां पति-पत्नी के बीच नोकझोक देखने को मिल ही रही है। यहाँ घटना काशीपुर से देखने को मिला जहां बीते कल पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते युवक हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। काफी देर की कड़ी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद सकुशल टॉवर से उतारा गया। जिसे बाद मे थाने ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की गई।
दरअसल काशीपुर के आईटीआई थान क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में रहने वाला 30 वर्षीय रवि सिंह पुत्र मदन लाल का आज अपनी पत्नी से विवाद हो गया। जिसके चलते वह खड़कपुर देवीपुरा से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। इसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा जब उसे टावर पर चढ़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से रवि सिंह को कुशल टावर से नीचे उतारा गया। पुलिस उसे थाने ले आई जहां उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की गई।
Add Comment