प्रदेश में आजकल मौसम की मार ने सबको परेशानी में डाल दिया है, उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। मैदानों से लेकर पहाड़ तक पूरा प्रदेश गर्म की मार झेल रहा है। अधिकतर क्षेत्रों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुँच गया है। मैदानी क्षेत्रों में दोपहर की चटख धूप के बीच लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुबह-शाम सुहावना बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम केंद्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। साथ ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की सम्भावना है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में अभी गर्मी से कोई राहत मिलन की उम्मीद नहीं है और यहाँ मौसम अभी शुष्क बना रहेगा। मैदानों में लू के थपेड़ों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 27 से 30 मई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिन 10 जिलों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में तेज आंधी के साथ बारिश की सम्भावना है।
Add Comment