Home » बड़ी खबर: अब मनसा देवी मंदिर में मोबाइल बैन,मंदिर के अध्यक्ष बोले आस्था से हो रहा खिलवाड़
उत्तराखंड

बड़ी खबर: अब मनसा देवी मंदिर में मोबाइल बैन,मंदिर के अध्यक्ष बोले आस्था से हो रहा खिलवाड़

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बाद अब हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी रील बनाने और मोबाइल का उपयोग करने पर मनसा देवी ट्रस्ट बैन लगाने जा रहा है. हरिद्वार मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि जल्दी मनसा देवी मंदिर परिसर में भी मोबाइल का उपयोग और रील बनाना बंद किया जाएगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं. श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज के समय में युवा हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में भगवान के प्रति अपनी आस्था से खिलवाड़ करते हैं. मंदिर परिसर की गरिमा होती है, जिनका ख्याल रखना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया के कारण लोग पवित्र स्थल की गरिमा को भी नहीं देखते हैं

क्या बोले महंत

श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का चस्का बेहद लगा है. आप देखते होंगे माॅल हो, हॉस्पिटल हो, सिनेमा हॉल हो, यहां तक कि मंदिर के परिसर को भी अब लोगों ने नहीं छोड़ा. लोग पहले भगवान के दर्शन करने जाते थे. लेकिन अब रील बनाने ज्यादा जाते हैं. इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ भी हो जाती है. जिसके चलते माहौल खराब हो जाता है. इसीलिए मनसा देवी ट्रस्ट मंदिर और मंदिर के आसपास रील बनाना पूरी तरह से बैन करने जा रहा है.

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments