Home » उत्तराखण्ड के लाल का पूरा बॉलीवुड हुआ दीवाना, जाने वजह
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड के लाल का पूरा बॉलीवुड हुआ दीवाना, जाने वजह

पहाड़ के बेटे आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। पहाड़ के नाम सैकड़ों कामयाबी जुड़ी हुई है। और ज्यादातर यह कामयाबी पहाड़ की बेटों के दम पर मिली है। जो पहाड़ से बाहर निकलकर मायानगरी में अपनी प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराते हैं। आज हम जिस बेटे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। उसने भी काफी कम समय में बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक गहरी छाप छोड़ी है। इस बेटे ने काफी कम समय में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोल कर सभी का दिल जीता है। हम बात कर रहे हैं बाल कलाकार यज्ञ भसीन की। जिनकी दो फिल्में बाल नरेन और बीस्वा जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

Recent Comments