Home » Uttarakhand : यहां जंगल की आग बुझाने गये ग्रामीण की मौत, आधा शरीर जलकर हुआ खाक
उत्तराखंड

Uttarakhand : यहां जंगल की आग बुझाने गये ग्रामीण की मौत, आधा शरीर जलकर हुआ खाक

बीते कुछ समय से राज्य के कई जगलों में लगातार आग धधक रही है। कहीं जगह पर आग लोगों के घरों तक पहुंच गई। कुछ जगहों पर बारिश होने के कारण आग बुझ गई लेकिन कहीं अभी भी जंगलों में भीषण आग लगी है। ऐसे में ग्रामीण लोग स्वयं जाकर आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को ऐसी ही स्थिति खाईकट्टा के जंगल में हुई। जहाँ आग बुझाते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में खाईकट्टा के पास जंगल में भीषण आग लग गई। वहां के ग्रामीण लोग देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाते हुए एक ग्रामीण व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका आधा शरीर आग में जलकर खाक हो गया।

Recent Comments