Home » Chardham Yatra 2024 पर आ रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, बदल गए कुछ नियम
उत्तराखंड

Chardham Yatra 2024 पर आ रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, बदल गए कुछ नियम

चारधाम यात्रा’ की तैयारियों पर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है, ”…इस साल पिछले साल की तुलना में दोगुनी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद ही आएं.” व्यवस्था में मदद मिलेगी… मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा… अब तक कोई भगदड़ नहीं हुई है, फेक न्यूज फैलाना अपराध है. .. हम आप सभी से अपील करते हैं कि यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ले लें…”
मुख्य सचिव आन चारधाम यात्रा-avb
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है। वहीं उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओँ को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी चारधाम यात्रा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। वहीं उन्होने बताया कि चारोधामों के मंदिर परिसर के 200 मीटर की परीधि में कोई भी श्रद्धालु मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकेगा।

Recent Comments