बीते 24 अप्रैल की देर रात को पलटन बाजार स्थित ‘ओमजी गारमेंट्स’ की दुकान पर आग लग गई थी इसी बीच आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह शोरूम का शटर तोड़कर पानी की बौछार शुरू की और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे कपड़े, जूते, एसी, पंखे और नकदी जलकर राख हो गए थे।
घटना के बाद जब आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति दुकान के बाहर आया फिर स्कूटी की डिग्गी से पेट्रोल निकाला। इसके बाद दुकान के बाहर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी निवासी 49 पल्टन बाजार द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के संबंध में तहरीर दी गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी अरुण कालरा आग लगाने के बाद अपने फोन को घर पर छोड़कर अपनी पत्नी के मोबाइल लेकर उत्तराखंड वोल्वो बस में सवार होकर दिल्ली की तरफ निकल गया। लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे ट्रैक करके मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया।
Add Comment