उत्तराखण्ड में आये सिन गुलदार की खबरें सामने आ रही है , जिसे लेकर लोगों में डर बैठा हुआ है , वही पानी और शिकार की तलाश में एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में आकर एक ग्रामीण के घर में घुस गया।
बच्चो ने किया गुलदार को क़ैद
घर में मौजूद बच्चों ने तेंदुए को कैद कर लिया।
कैद होने की सूचना मिलते ही आसपास गांव के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।
उसके बच्चे आतिफा और अहतेशाम पड़ोसी नासिर की बेटी अजूबी के साथ बरामदे में खेल रहे थे। घर में तेंदुए को देखकर तीनों बच्चे डर गए। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए घर से बाहर आकर मेन गेट बंद कर दिया। प्रधान पति मो. अय्याज ने मामले की सूचना वन विभाग और और थाना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम ने कई घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को जाल से रेस्क्यू किया। रेंज अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तेंदुआ वयस्क नहीं हैं। चिकित्सीय परीक्षण के लिए उसे केहरीपुर वन चौकी लाया गया है। उच्चाधिकारियों के बताए गए स्थान पर छोड़ा जाएगा।
Add Comment