Home » नैनीताल में वन्यजीवों का आतंक, बाघ ने उतारा किसान को मौत के घाट
उत्तराखंड

नैनीताल में वन्यजीवों का आतंक, बाघ ने उतारा किसान को मौत के घाट

नैनीताल के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रामनगर क्षेत्र के बांसीटीला गांव में बाघ ने एक व्यक्ति को पाना शिकार बना लियामिली जानकारी के अनुसार रामनगर विकासखंड के मनोरथपुर बांसीटीला गांव में बुधवार देर शाम को प्रमोद तिवारी खेतों में गेंहू काट रहे थे। तभी अचानक घात लगाए बाघ ने उनपर हमला कर दिया। बाघ किसान को घसीटता हुआ करीब 70 मीटर तक ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया।

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की दहशत के चलते वो अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। जबकि उनकी गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को गोली मारने की अपील की है। ग्रामीणों ने साफ किया कि जल्द ही अगर उन्हें बाघ के आतंक से निजात नहीं दिलायी गयी तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Recent Comments