Home » Uttarakhand : पुलिस आरक्षी पूजा भट्ट ने बॉडी-बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक
उत्तराखंड

Uttarakhand : पुलिस आरक्षी पूजा भट्ट ने बॉडी-बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। हाल ही में गोवा के वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य) जीता है। पूजा भट्ट ने प्रतियोगिता में मेडल जीतकर वापस लौटने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उपलब्धि को महिलाओं के लिए एक अद्वितीय उदाहरण बताया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने-जाने का हवाई टिकट देने की घोषणा भी की गई।

Recent Comments