Home » उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट , इन जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट , इन जिलों में अलर्ट जारी

रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है। रात के समय भी हल्की ठंड का एहसास हुआ। सोमवार को भी मौसम का मिजाज कुछ बदला रहने की संभावना है। तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में और कमी आने की उम्मीद जताई गई है।

उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम की स्थिति बदलती रही। देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में घने बादल छाए रहे और कहीं-कहीं तेज हवाएं चलीं। इससे अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई और लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसके साथ हल्की वर्षा एवं ओलावृष्टि की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए आरेंजमेंट अलर्ट जारी किया गया है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि मंगलवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना भी बनी है।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चम्पावत और यूएसनगर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जो गर्जना के साथ हो सकती है और चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी में बादल छाए रहने की उम्मीद है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि सहित, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Recent Comments