केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डायनासोर की तरह कांग्रेस धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है। उन्होंने कांग्रेस पर तीव्र आलोचना की और कहा कि अब कांग्रेस में पहाड़ चढ़ने की कोई ताकत नहीं बची है
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का चुनाव प्रचार तेजी से जारी है। स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी शहर में आयोजित होती है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ही सालों में कांग्रेस पार्टी भी डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने पार्टी कुछ हद तक टेलीविजन पर ‘बिग बॉस’ के घर की तरह बन गई है। वे रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।
Rajnath ने कहा कि कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी है। एक के बाद एक वे पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मुझे डर है कि कुछ सालों में कांग्रेस ‘डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी’
Add Comment