उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को श्रीनगर युवा मंच की पहल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गायक जुबिन नौटियाल ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर युवा देर शाम तक थिरकते रहे।
लोकसभा चुनाव के मौके पर बॉलीवुड के प्रमुख गायक जुबिन नौटियाल भी कल देर शाम को श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया और युवाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने युवाओं से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कि एक वोट का महत्व बहुत है और वह सही सरकार का चयन करने में मददगार हो सकता है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि हर वोट विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Add Comment