प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में बादल आंख-मिचोली के साथ धूप बिखेर रहा है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और घने बादल छाए हुए हैं।
बुधवार को दून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से धूप चमक रही थी। हालांकि दोपहर में अचानक बादलों ने आकाश को ढंकना शुरू कर दिया। मैदानों में अभी तक वर्षा की कोई सूचना नहीं है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ हल्की बौछार थी, जिससे ठंडक महसूस होने लगी। वहीं मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक था। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी की तपिश ने लोगों को परेशान किया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों – उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। साथ ही राज्य के 9 जिलों – उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में बिजली चमकने और बादलों के गर्जने की आशंका जताई है। हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में भी बिजली चमकने के साथ बादल गरज सकते हैं
नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर के जिलों में मौसम सूखा रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी की परेशानी हो सकती है। मौसम केंद्र ने यहाँ पर आगामी पांच दिनों के लिए उतार-चढ़ाव की संभावना बताई है, जिससे मौसम में लगातार बदलाव आ सकता है।
Add Comment