भारतीय सेना में तैनात प्रदीप बोहरा वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर में आर्टिलरी में तैनात थे। जहां राजस्थान रेलवे स्टेशन में उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
छुट्टी आ रहे जवान की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जवान छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था, अचानक मौत की खबर से पूरा परिवार ग़मगीन है। जानकारी के मुताबिक तपनीपाल के ग्राम प्रधान भरत प्रताप सिंह के बेटे प्रदीप बोहरा वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर में आर्टिलरी में तैनात थे।
सेना द्वारा फोन पर मिली सूचना से उनके पिता भरत सिंह ने बताया कि सैनिक प्रदीप बोहरा के शव को पहले यूनिट ले जाया जाएगा। उनकी मौत के पीछे का कारण पता करने के लिए पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया होगी, जिससे पूरी जानकारी मिल पाएगी। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। सैनिक का परिवार लोहाघाट के ठाड़ाढुगा में रहता है, जबकि माता-पिता पैतृक गांव तपनीपाल में निवास करते हैं। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
Add Comment