खूबसूरत फूल किसी भी कार्यक्रम की शान बढ़ा देते है , फिर चाहे घर में हो रहे कार्यक्रमों की हो या मंदिर जैसे स्थलों की हो, लेकिन अक्षर हम फुलों को इस्तेमाल करने के बाद फ़ेक देते है लेकिन नैनीताल की कुछ महिलाओं ने इन इस्तेमाल किए गए फूलों का एक बेहतरीन उपाय खोज निकाला है। इन फूलों के जरिए नैनीताल की महिलाओं ने अब अपने रोजगार का नया तरीका ढूंढ लिया है।
फुलों से तैयार हो रही साड़ियाँ
आपको बता दें कि, उत्तराखंड में झीलों का शहर कहे जाने वाली नैनीताल में “चेली आर्ट” संस्था द्वारा एक अनूठा कार्य किया जा रहा है। नैनीताल की संस्था ‘चेली आर्ट्स’ एक लंबे वक्त से पहाड़ी उत्पादों और कुमाऊंनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करती आ रही है। ऐसे में इस संस्था ने फूलों और पत्तियों की मदद से कपड़ों पर डिजाइन तैयार करने का एक अनूठा आइडिया खोज निकाला है। इसकी खास बात यह है कि यह सबकुछ वेस्ट चीजों से बनाया जा रहा है। इस कमाल के आईडिया का श्रेय चेली आर्ट्स की संस्थापक डॉ किरण तिवारी को जाता है।
किरण तिवारी बताती हैं कि फूलों से तैयार किए जाने वाले इन डिजाइन को इको प्रिंट है, जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए फैशनेबल चीजें बनाई जाती है। इससे डिजाइन किए गए कपड़ों से निकलने वाला रंग किसी अन्य डाई की अपेक्षा पानी को प्रदूषित भी नहीं करता
Add Comment