उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब परिसर में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह 6 बजे के करीब डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सेवा वाले भवन के सामने कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी अचानक एक मोटर साईकिल पर सवार सिख वेशभूषा में दो अज्ञात लोग आ धमके। जिसमे से एक के पास राईफल थी।युवक ने तरसेम सिंह पर गोलिया दाग दी।
जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी , प्रारम्भिक जांच में पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है और बाबा तरसेम की किसी के साथ कोई रंजिश थी ? इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्यारे बेखौफ होकर कैसे गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हो गये ? हत्यारो ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया। उससे किसी षड्यंत्र होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
Add Comment