Home » Dehradun to Lucknow Vande Bharat Train: टिकट बुकिंग शुरू, जाने कितना है किराया
उत्तराखंड

Dehradun to Lucknow Vande Bharat Train: टिकट बुकिंग शुरू, जाने कितना है किराया

देहरादून से लखनऊ सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का 26 मार्च से नियमित संचालन होना शुरू हो जाएगा। यात्री 1480 रुपए में चेयरकार से पहुंचेंगे देहरादून।

सप्ताह के 6 दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने 26 मार्च से चलने वाली देहरादून-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। सोमवार छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलेगी।

ये है किराया

लखनऊ से देहरादून का सफर तय करने के लिए चेयरकार का किराया 1480 रूपये है जिसमें बेस किराया 1016 रुपये, 40 रुपये रिजर्वेशन, 45 रुपये सुपरफास्ट, 56 जीएसटी और 323 कैटरिंग का चार्ज शामिल है और वहीं एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2715 रुपए है, जिसमें 2085 रुपये बेस किराया है, 60 रुपये रिजर्वेशन, 75 रुपये सुपरफास्ट, 111 रुपये जीएसटी और 384 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है।

 

Recent Comments