कोटद्वार में देवी मार्ग पर 14 मार्च की रात को कार की टक्कर में घायल हुए स्कूटी सवार सेना के जवान की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार को जवान के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए लाया गया। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
40 दिनों की छुट्टी पर घर आया था जवान
मिली जानकारी के अनुसार वह भोपाल में एमटी में नायक के पद पर तैनात थे। वह गत 13 फरवरी को 40 दिनों की छुट्टी पर घर आए हुए थे। गत 14 मार्च की रात को 9:00 बजे के करीब वह घर का सामान लेने के लिए बाजार आ रहे थे। इस दौरान पनियाली पुल के पास बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। जौलीग्रांट में उपचार के दौरान शनिवार शाम 7:45 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया।
रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर लाया गया। इसके बाद मुक्तिधाम में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Add Comment