Home » दुनिया को अलव‍िदा कह गए ‘च‍िट्ठी आई है’ गाने वाले पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस
देश

दुनिया को अलव‍िदा कह गए ‘च‍िट्ठी आई है’ गाने वाले पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब ने साझा की है। बता दें पंकज उधास को पहचान फेमस गजल चिट्ठी आई है से मिली थी। उनकी मौत की खबर के बाद से उनके फैंस में शोक की लहर है।

Recent Comments