Home » ऋषिकेश में नहीं हो रहा  ट्रैफिक नियमों का पालन ,एक स्कूटी में हुए चार चार सवार
उत्तराखंड

ऋषिकेश में नहीं हो रहा  ट्रैफिक नियमों का पालन ,एक स्कूटी में हुए चार चार सवार

ऋषिकेश से खबर जहां ट्रैफिक नियमों का पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य रूप से दो पहिया वाहन पर तीन से चार लोग सवारी करते हुए दिखाई दे रहे है। जिनकी वजह से सड़क हादसे होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में उनकी जान के साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है , वही यह हाल तब है जब चार धाम यात्रा की वजह से तमाम चौक चौराहों पर ट्रैफिक संचालित करने के लिए अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। जो ओवर लोडिंग करने वालों को नहीं रोक रहे हैं। ट्रैफिक अधिक दबाव होने से शहर में जाम भी लग रहा है। वही पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के हौसले और ज्यादा बुलंद होंगे। इसी कड़ी में पुलिस का कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Recent Comments