Home » उत्तरकाशी में फटा बादल, 12 लोगों के लापता होने की खबर ऋषिकेश में मची भगदड़,कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में फटा बादल, 12 लोगों के लापता होने की खबर ऋषिकेश में मची भगदड़,कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम

कल देर शाम उत्तराखंड में भयानक आंधी तूफान और बारिश आई , पूरी रात आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट लोगों को डराती रही। भारी बारिश के कारण के कारण विष्णु घाट, सर्व नंद घाट दूधा धारी चौक पर बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है।

https://youtube.com/shorts/UpMbJ4jkzWU?feature=share

आने वाली चारधाम यात्रा के दौरान सभी लाइन विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे। इसे देखने के लिए आज प्रदेश में मॉक ड्रिल की गई है। प्रदेश भर में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल हुई। आपको बता दें कि उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फट गया तो वहीं हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता हो गए। बचाव दल मौके पर वहां पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे हैं।

https://divaydrishti.com/is-there-going-to-be-a-ban-on-liquor-in-uttarakhand-the-high-court-gave-a-big-decision/

ऋषिकेश में मची भगदड़

आपको बता दें कि आपदा परिचालन केंद्र पर को, ऋषिकेश बस स्टेशन पर भगदड़ मचने की सूचना मिली । इंसीडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने स्थिति संभालने के लिए सम्बंधित थाना, चौकी की फोर्स को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया है।

 

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments