Home » Tyuni Agnikand: सीएम ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, तहसीलदार को किया निलंबित
उत्तराखंड

Tyuni Agnikand: सीएम ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, तहसीलदार को किया निलंबित

सार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कल शाम एक भयानक हादसा हुआ,जिसे देख सभी की नींद उड़ गई,भीषण अग्निकांड में बृहस्पतिवार को चार मासूम जल कर राख हो गए। वही उत्तराखंड के सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।

https://divaydrishti.com/cylinder-burst-in-the-house-four-children-died-many-people-got-scorched/

विस्तार

कल शाम देहरादून विकासनगर में एक घर में सिलेंडर फटने से चार बच्चो की मौत हो गई,जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा त्यूनी अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की। यही नहीं इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।

https://youtube.com/shorts/GnQdujGHlwI?feature=share

शव ढूंढने में टीमों द्वारा रेस्क्यू कराया जारी

अग्नि कांड के बाद आज सुबह जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको शाहरा दिया। वही जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी कराया।

फायर ब्रिगेड के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

आग लगने की घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। जहां आग वहा लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर अग्निशमन वाहन मौजूद था, जो सूचना मिलने के ठीक बीस मिनट में मौके पर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही मकान पर पानी डालने की कार्रवाई शुरू की गई, वाहन में पानी खत्म हो गया जिसके बाद से फायर ब्रिगेड पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

Recent Comments