उत्तराखंड में जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसे लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है हर साल चार धाम यात्रा में लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। केदारनाथ को लेकर जल्द ही हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है।इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है। पहले फेज में 24 से 30 अप्रैल तक टिकट बुकिंग की सुविधा होगी।आप को बता दे की पहली बार केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया है।बता दे की गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हैलीपैड से नौ कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ हेली सेवा संचालित की जाने वाली है। शुरूआत में टिकटों की बुकिंग के लिए 24 से 30 अप्रैल तक ही पोर्टल खुलेगा। इसके बाद फिर टिकटों की बुकिंग के लिए दूसरा फेज निर्धारित किया जाएगा।
यहां से करे टिकट बुकिंग
आईआरसीटीसी ने हेली सेवा टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in बनाई है। इस वेबसाइट पर यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
हेली सेवा का रूट एक तरफा दोनों तरफ का किराया (प्रति यात्री)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 3870 7740
फाटा से केदारनाथ 2750 5500
सिरसी से केदारनाथ 2749 5498
Add Comment